बेतिया: बैरिया प्रखंड में पुजहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक पार दियारा इलाके में छापेमारी कर 196 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बिना नंबर प्लेट की एक बाइक भी जब्त की है.
पढ़ें: 19 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, बारूदी सुरंग बिछाकर उड़ाई थी पुलिस की गाड़ी
196 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि दियारा इलाके में छापेमारी कर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सूरजपुर के संतोष यादव, किशोर यादव और घोड़हिया के धनीलाल प्रसाद का नाम शामिल है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, शराब के तस्कर दियारा इलाके में शराब की बड़ी खेप लाकर खपाने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की. जिसमें शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.