बगहा: बगहा के रामनगर में एक चोर को शादी वाले घर में चोरी की कोशिश काफी महंगा (Crime in Bagaha) पड़ गया. लोगों ने उस चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पिटाई की. चोर को लोग लाठी-डंडों से पीटते (Thief Beaten In Bagaha) रहे. वह रोता-चिल्लाता रहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस पहुंची और उसे छुड़ाकर थाने ले गयी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: युवक को बिजली के खम्भे से बांधकर पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनी रही भीड़
ताला तोड़कर घुसा था घर में: बताया जाता है कि रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 ठाकुरवाड़ी टोला में नगर पंचायत के ड्राइवर राजकिशोर सहनी के घर में एक चोर घुस गया. ताला टूटने की आवाज सुनकर गृह स्वामिनी ने पड़ोसियों को आवाज लगाई. तत्काल लोग वहां जुट गये और चोर को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि घर मे कोई नहीं था. राजकिशोर सहनी की पत्नी जब घर आई तो घर में कुछ आवाज सुनी. उसने जब घर का मेन गेट खोला तो घर का ताला टूटा हुआ था. एक व्यक्ति घर में बैठा हुआ था. यह देखते ही उसने शोर मचाया. हो-हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग जमा हो गये. उन्होंने चोर रस्सी के सहारे खंभे से बांध दिया और पिटाई कर दी. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. लगभग दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को छुड़ाकर थाने ले गई.
ये भी पढ़ें: रोहतास में 3 बच्चों की मां को खंभे से बांधकर शक्की पति ने बेरहमी से पीटा, ससुर समेत 5 गिरफ्तार
राजकिशोर सहनी ने बताया कि 20 मई को उसकी बेटी की शादी है. ऐसे में उन्होंने दान-दहेज देने के लिए बर्तन और गहनों समेत अन्य सामान खरीदकर घर मे रखा है. इसके पूर्व भी कुछ बर्तनों की चोरी हो चुकी है. इसी ने चुराए होंगे. राजकिशोर ने बताया कि चोर को पकड़ कर उन्होंने रस्सी के सहारे खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आने में काफी समय लगा दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP