पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण में चोरों का आतंक (Terror of thieves in West Champaran) बढ़ गया है. चोरों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर की है, जहां चोरों ने एक किराने की दुकान से नगदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया, जबकि एक दुकान का केवल रोशनदान तोड़कर छोड़ दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- कोचिंग संचालक निकला मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का सदस्य, 5 मोबाइल और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station Area) के नरकटियागंज नगर में देर रात चोरों ने नंदपुर चौक के पास एक किराना की दुकान का रोशनदान तोड़ दिया और सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुस गए. चोरों ने दुकान से नगदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, पास की ही बाइक रिपेयरिंग दुकान का भी रोशनदान तोड़ दिया है. चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत है. पीड़ित किराना व्यवसायी मनोज कुमार वर्णवाल ने घटना को लेकर थाने में सूचना दे दी है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है. पीड़ित दुकानदार मनोज ने बताया कि वो सुबह जब दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि दुकान का रोशनदान टूटा हुआ था और गल्ला बिखरा पड़ा था. तेल, रिफाइंड, कोल्डड्रिंक समेत अन्य सामान दुकान से गायब था, जो तकरीबन 20 हजार के करीब बताया जा रहा है. मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है, जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100/ 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP