बेतिया: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजद नेता व पूर्व विधायक राजन तिवारी बीएसपी के टिकट से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा रामगढ़वा से शुरू कर दी है. उनके मैदान में उतरते ही पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर लड़ाई अब टक्कर की मानी जा रही है.
तेजप्रताप कर सकते हैं चुनाव प्रचार
वहीं, इस सीट के लिए रालोसपा की टिकट पर राजन तिवारी का नाम सामने आ रहा था. लेकिन राजन तिवारी के मैदान में उतर जाने से वह सारी अटकलें खत्म हो गई. सूत्रों की माने तो राजन तिवारी के लिए तेज प्रताप यादव चुनाव प्रचार करेंगे.
रालोसपा ने नहीं किया प्रत्याशी की घोषणा
दरअसल चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले से ही राजन तिवारी पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे. ऐसे में यह साफ था कि अगर पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट राजद के खाते में जाती है तो राजन तिवारी ही उसके उम्मीदवार होंगे. बता दे कि बेतिया में दो लोकसभा सीट है. जिसमें पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट रालोसपा के खाते में गई हैं. इसके बावजूद रालोसपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.