ETV Bharat / state

शयनकक्ष में सो रहे थे पुजारी, तभी मंदिर के गुम्बद की दीवार को चीरते हुए आयी मौत

बगहा में वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से मंदिर के पुजारी की जान (Death of Temple Priest) चली गई. जिस वक्त तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी है, उस समय पुजारी मंदिर के शयनकक्ष में सो रहे थे.

lightning
lightning
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:32 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा में वज्रपात (Thunderclap) से मंदिर के पुजारी की मौत (Death of Temple Priest) हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे (Compensation) की मांग की है.

ये भी पढ़ें: आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

बताया जाता है कि बेतिया के बगहा नगर के बनकटवा मोहल्ला अंतर्गत वार्ड 22 में स्थित शिव मंदिर के पुजारी गंगू उर्फ कृष्ण नंदन ओझा गुरुवार की दोपहर में मंदिर में ही बने एक कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी बीच आकाशीय बिजली मंदिर पर आ गिरी.

मंदिर के जिस हिस्से में बिजली गिरी थी, उसी कमरे में पुजारी सो रहे थे. वज्रपात की चपेट में आने से 35 वर्षीय गंगू उर्फ कृष्ण नंदन ओझा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बिजली गिरने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब लोगों ने मंदिर परिसर के भीतर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. आकाशीय बिजली मंदिर के गुम्बद की दीवार चीरते हुए पुजारी के शयनकक्ष में गिरी थी.

ये भी पढ़ें: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश में पुल टूटा, 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पुजारी को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया. इधर परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

आपको बताएं कि सुबह ही मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. जिले के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ है. आपदा विभाग ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. अलर्ट किए गए जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. बता दें कि 3 से 5 सितंबर तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा में वज्रपात (Thunderclap) से मंदिर के पुजारी की मौत (Death of Temple Priest) हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे (Compensation) की मांग की है.

ये भी पढ़ें: आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

बताया जाता है कि बेतिया के बगहा नगर के बनकटवा मोहल्ला अंतर्गत वार्ड 22 में स्थित शिव मंदिर के पुजारी गंगू उर्फ कृष्ण नंदन ओझा गुरुवार की दोपहर में मंदिर में ही बने एक कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी बीच आकाशीय बिजली मंदिर पर आ गिरी.

मंदिर के जिस हिस्से में बिजली गिरी थी, उसी कमरे में पुजारी सो रहे थे. वज्रपात की चपेट में आने से 35 वर्षीय गंगू उर्फ कृष्ण नंदन ओझा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बिजली गिरने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब लोगों ने मंदिर परिसर के भीतर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. आकाशीय बिजली मंदिर के गुम्बद की दीवार चीरते हुए पुजारी के शयनकक्ष में गिरी थी.

ये भी पढ़ें: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश में पुल टूटा, 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पुजारी को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया. इधर परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

आपको बताएं कि सुबह ही मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. जिले के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ है. आपदा विभाग ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. अलर्ट किए गए जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. बता दें कि 3 से 5 सितंबर तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.