ETV Bharat / state

शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER - Teenager injured In Attack of Tiger

बगहा में एक बाघ ने अचानक खेल रहे बच्चों पर हमला (Tiger Attack in Bagaha) कर दिया. जिसमें 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. पढ़ें परी खबर...

बगहा में बाघ का हमला
बगहा में बाघ का हमला
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:57 PM IST

बगहा: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के आसपास रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरो का आतंक बढ़ गया. आए दिन जंगली जनवरों के हमले की घटनाएं समाने आते रहती हैं. ताजा मामला हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव की है. जहां एक एक बगीचे में खेल रहे बच्चों पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ बगीचे के पास ही झाड़ियों में छुपा हुआ था और बिजली की रफ्तार से हमला कर एक किशोर को दबोच (Teenager injured In Attack of Tiger) लिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भैंसा, बाइक के पहिए में घुसा दिया सींग..वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

बाघ को लोगों ने भगाया: जानकारी के मुताबिक जंगलों के बीच बसे दोन इलाके के बैरिया कला गांव में बच्चे बगीचा में खेल रहे थे. तभी झाड़ियों के पीछे घात लगाए बाघ ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें बैरिया कला गांव निवासी अविनाश कुमार पिता चंद्र देव चौधरी बुरी तरह घायल हो गया है. परिजनों के अनुसार जब घायल युवक ने शोर मचाया, तब साथ खेल रहे अन्य युवक उसके तरफ दौड़कर भागे. इसी बीच नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग भी भागते हुए पहुंच गए. लोगों की भीड़ देखकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया.

गंभीर रूप से जख्मी युवक: बाघ के हमले घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सा ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जिसके परिजन आनन-फानन में युवक को गोरखपुर लेकर चले गए. बाघ ने उसके कमर पर हमला किया है और उसके पिंडली के मांस को नोच लिया है इसके अलावा उसके पैर और हाथ पर भी जख्म के निशान है. लिहाजा युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

हरनाटांड़ वन क्षेत्राधिकारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिली है. वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया था, जो बाघ की मोनिटरिंग में लगे हैं. घायल युवक को विभाग से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने जंगल से सटे रिहाईसी इलाकों के लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें: बगहा: खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक तेंदुए ने कर दिया हमला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के आसपास रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरो का आतंक बढ़ गया. आए दिन जंगली जनवरों के हमले की घटनाएं समाने आते रहती हैं. ताजा मामला हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव की है. जहां एक एक बगीचे में खेल रहे बच्चों पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ बगीचे के पास ही झाड़ियों में छुपा हुआ था और बिजली की रफ्तार से हमला कर एक किशोर को दबोच (Teenager injured In Attack of Tiger) लिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भैंसा, बाइक के पहिए में घुसा दिया सींग..वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

बाघ को लोगों ने भगाया: जानकारी के मुताबिक जंगलों के बीच बसे दोन इलाके के बैरिया कला गांव में बच्चे बगीचा में खेल रहे थे. तभी झाड़ियों के पीछे घात लगाए बाघ ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें बैरिया कला गांव निवासी अविनाश कुमार पिता चंद्र देव चौधरी बुरी तरह घायल हो गया है. परिजनों के अनुसार जब घायल युवक ने शोर मचाया, तब साथ खेल रहे अन्य युवक उसके तरफ दौड़कर भागे. इसी बीच नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग भी भागते हुए पहुंच गए. लोगों की भीड़ देखकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया.

गंभीर रूप से जख्मी युवक: बाघ के हमले घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सा ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जिसके परिजन आनन-फानन में युवक को गोरखपुर लेकर चले गए. बाघ ने उसके कमर पर हमला किया है और उसके पिंडली के मांस को नोच लिया है इसके अलावा उसके पैर और हाथ पर भी जख्म के निशान है. लिहाजा युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

हरनाटांड़ वन क्षेत्राधिकारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिली है. वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया था, जो बाघ की मोनिटरिंग में लगे हैं. घायल युवक को विभाग से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने जंगल से सटे रिहाईसी इलाकों के लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें: बगहा: खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक तेंदुए ने कर दिया हमला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.