ETV Bharat / state

13 फरवरी को डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना देंगे नियोजित शिक्षक - Teachers will protest against DEO office

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 13 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. शिक्षा पदाधिकारी पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने कहा कि पदाधिकारी चलते अभी तक उन्हें हड़ताल अवधि का वेतन नहीं मिल पाया है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:36 AM IST

बेतिया: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 13 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में धरना देंगे. वे प्रशिक्षित वेतनमान का एरियर, ससमय वेतन भुगतान, और अन्य सभी प्रकार के लंबित बकाया भुगतान के लिए डीईओ दफ्तर के बाहर एकजुट होंगे.

यह भी पढ़ें: विस के 100 साल पूरे होने पर बोले माननीय- 'अतीत गौरवपूर्ण है, कई फैसले देश के लिए बने नजीर'

पदाधिकारी के उदासीन रवैये के कारण नहीं मिलता ससमय वेतन
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिक्षकों के हड़ताल अवधि के बकाया भुगतान के प्रति उदासीन है. जिस कारण हड़ताल अवधि के सामंजन के दो माह बाद भी अब तक भुगतान नही हो पाया है. जबकि अन्य जिलों में हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हो रहा है. तो वहीं उपाध्यक्ष राजीव रंजन , शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि विभाग की लापरवाही से हम शिक्षकों को कभी भी ससमय वेतन नहीं मिलता है. आवंटन आने के बाद भी भुगतान होने में 15 दिन लग जाता है.

यह भी पढ़ें:शूटिंग और प्रतिनिधित्व दोनों पसंद करते हैं लोग, दोनों में बेहतरी के लिए करूंगी तप -श्रेयसी सिंह

टीईटी-एसटीईटी ऊत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण के बैनर तले सागर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राहुल राज ने की. बैठक का संचालन जिला संयोजक उपेन्द्र कुमार ने किया.

बेतिया: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 13 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में धरना देंगे. वे प्रशिक्षित वेतनमान का एरियर, ससमय वेतन भुगतान, और अन्य सभी प्रकार के लंबित बकाया भुगतान के लिए डीईओ दफ्तर के बाहर एकजुट होंगे.

यह भी पढ़ें: विस के 100 साल पूरे होने पर बोले माननीय- 'अतीत गौरवपूर्ण है, कई फैसले देश के लिए बने नजीर'

पदाधिकारी के उदासीन रवैये के कारण नहीं मिलता ससमय वेतन
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिक्षकों के हड़ताल अवधि के बकाया भुगतान के प्रति उदासीन है. जिस कारण हड़ताल अवधि के सामंजन के दो माह बाद भी अब तक भुगतान नही हो पाया है. जबकि अन्य जिलों में हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हो रहा है. तो वहीं उपाध्यक्ष राजीव रंजन , शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि विभाग की लापरवाही से हम शिक्षकों को कभी भी ससमय वेतन नहीं मिलता है. आवंटन आने के बाद भी भुगतान होने में 15 दिन लग जाता है.

यह भी पढ़ें:शूटिंग और प्रतिनिधित्व दोनों पसंद करते हैं लोग, दोनों में बेहतरी के लिए करूंगी तप -श्रेयसी सिंह

टीईटी-एसटीईटी ऊत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण के बैनर तले सागर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राहुल राज ने की. बैठक का संचालन जिला संयोजक उपेन्द्र कुमार ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.