बेतिया: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 13 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में धरना देंगे. वे प्रशिक्षित वेतनमान का एरियर, ससमय वेतन भुगतान, और अन्य सभी प्रकार के लंबित बकाया भुगतान के लिए डीईओ दफ्तर के बाहर एकजुट होंगे.
पदाधिकारी के उदासीन रवैये के कारण नहीं मिलता ससमय वेतन
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिक्षकों के हड़ताल अवधि के बकाया भुगतान के प्रति उदासीन है. जिस कारण हड़ताल अवधि के सामंजन के दो माह बाद भी अब तक भुगतान नही हो पाया है. जबकि अन्य जिलों में हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हो रहा है. तो वहीं उपाध्यक्ष राजीव रंजन , शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि विभाग की लापरवाही से हम शिक्षकों को कभी भी ससमय वेतन नहीं मिलता है. आवंटन आने के बाद भी भुगतान होने में 15 दिन लग जाता है.
टीईटी-एसटीईटी ऊत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण के बैनर तले सागर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राहुल राज ने की. बैठक का संचालन जिला संयोजक उपेन्द्र कुमार ने किया.