ETV Bharat / state

Bihar Politics : बगहा पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह बोले- 'योगीराज में लोग माथे पर तिलक लगाकर घूम रहे' - ईटीवी भारत बिहार

2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही नेता डेरा डालने लगे हैं. इसी कड़ी में बगहा पहुंचे योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले के यूपी और अब के यूपी में काफी फर्क है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

swatantra Etv Bharat
swatantra Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:38 PM IST

बगहा : पिछले दो दिनों में दो मंत्रियों के दौरे से वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहिब पाटिल दानवे के दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर बगहा पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की जनता ने मूड बना लिया है. 135 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी को फिर पीएम के रूप में स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Bagaha Politics: बगहा पहुंचे केंद्रीय राज्य रेल मंत्री, बोले- 'काम की बदौलत हम जनता के बीच जा रहे हैं'

''मिशन 2024 में बीजेपी की ओर से पीएम मोदी की उम्मीदवारी और जीत सुनिश्चित है. विकासशील बदलते भारत के निर्माण में केंद्र की सरकार ने अहम योगदान देकर सभी तबके का विकास किया है. आदिवासियों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय का भी सर्वांगीण विकास हुआ है. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.''- स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

योगीराज में लोग माथे पर तिलक लगाकर घूम रहे : यूपी व नेपाल सीमा पर स्थित बगहा में संवाददाताओं से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के राज में तेजी से बदलाव हुआ है. योगी राज आने से पहले लोग माथे पर तिलक लगाने से डरते थे. लेकिन अब लोग तिलक लगाकर घूम रहे हैं. यूपी में राम बारात और शिव बारात पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है. धार्मिक काम जहां होते हैं, वहां सरकारी हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाते हैं. बीजेपी के शासनकाल में सभी लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

यूपी की तर्ज पर बिहार में बदलाव की तैयारी : बता दें कि, बिहार के 40 संसदीय सीटों में कई इलाके यूपी से सटे हुए हैं. लिहाजा केंद्रीय मंत्री व यूपी के कैबिनेट मंत्रियों को लगातार इस क्षेत्र में उतारा जा रहा है. बीजेपी की ओर से इन मंत्रियों के दौरे के साथ ही यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बड़े बदलाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 2024 में वोटरों को अपने पाले में रिझाने में बीजेपी कितनी कामयाब होती है. क्योंकि चर्चा इस बात की है कि वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से बीजेपी किसी बड़े चेहरे को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

बगहा : पिछले दो दिनों में दो मंत्रियों के दौरे से वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहिब पाटिल दानवे के दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर बगहा पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की जनता ने मूड बना लिया है. 135 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी को फिर पीएम के रूप में स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Bagaha Politics: बगहा पहुंचे केंद्रीय राज्य रेल मंत्री, बोले- 'काम की बदौलत हम जनता के बीच जा रहे हैं'

''मिशन 2024 में बीजेपी की ओर से पीएम मोदी की उम्मीदवारी और जीत सुनिश्चित है. विकासशील बदलते भारत के निर्माण में केंद्र की सरकार ने अहम योगदान देकर सभी तबके का विकास किया है. आदिवासियों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय का भी सर्वांगीण विकास हुआ है. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.''- स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

योगीराज में लोग माथे पर तिलक लगाकर घूम रहे : यूपी व नेपाल सीमा पर स्थित बगहा में संवाददाताओं से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के राज में तेजी से बदलाव हुआ है. योगी राज आने से पहले लोग माथे पर तिलक लगाने से डरते थे. लेकिन अब लोग तिलक लगाकर घूम रहे हैं. यूपी में राम बारात और शिव बारात पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है. धार्मिक काम जहां होते हैं, वहां सरकारी हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाते हैं. बीजेपी के शासनकाल में सभी लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

यूपी की तर्ज पर बिहार में बदलाव की तैयारी : बता दें कि, बिहार के 40 संसदीय सीटों में कई इलाके यूपी से सटे हुए हैं. लिहाजा केंद्रीय मंत्री व यूपी के कैबिनेट मंत्रियों को लगातार इस क्षेत्र में उतारा जा रहा है. बीजेपी की ओर से इन मंत्रियों के दौरे के साथ ही यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बड़े बदलाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 2024 में वोटरों को अपने पाले में रिझाने में बीजेपी कितनी कामयाब होती है. क्योंकि चर्चा इस बात की है कि वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से बीजेपी किसी बड़े चेहरे को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.