ETV Bharat / state

स्टेशन अधीक्षक के कुक की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, बेटी की सहेली खोलेगी हत्या का राज

नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक के कुक की आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ( Twist in Narkatiaganj Suicide Case ) ले लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस को शक है कि हत्या में तीन से चार लोग शामिल है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बेतिया एसएस कूक हत्याकांड में खुलासा
बेतिया एसएस कूक हत्याकांड में खुलासा
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:28 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में पदस्थ स्टेशन अधीक्षक के कुक हत्याकांड की परतें धीरे धीरे अब खुलती जा रही हैं. रेल पुलिस को मृतक के मोबाइल के सीडीआर से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि रेल पुलिस अब भी मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है. रेल डीएसपी पंकज कुमार (Rail DSP Pankaj Kumar) ने बताया कि एसएस कुक हत्याकांड मामले में अनुसंधान रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गयी है. लेकिन अब भी मामला जांच के घेरे में है. उन्होंने बताया कि स्टेशन अधीक्षक ने अपने बयान में खुलासा किया था कि घटना के दिन वे मोतिहारी में मेडिकल जांच कराने गये थे. लेकिन स्टेशन अधीक्षक का टावर लोकेशन बेतिया में ही था. जिसका उल्लेख अनुसंधान रिपोर्ट में कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हत्या की आशंका पर परिजनों ने महिला के शव को चिता से उठाकर कराया पोस्टमार्टम

रेल डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में खुलासा हुआ है कि घटना के कुछ दिन पहले मृतक की नाबालिग बेटी का गर्भपात कराया गया था. उसके साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली की तलाश की जा रही है. साथ ही जिस चिकित्सक ने गर्भपात कराया था, उसकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होगा. रेल डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया की हत्याकांड में तीन से चार लोगों के शामिल होने का अंदेशा है. कारणों का खुलासा होते ही गिरफ्तारी शुरू कर दी जाएगी. रेल डीएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त रस्सी को भी दो भागों में काटा गया था. किन्तु घटनास्थल से किसी भी प्रकार के हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है.

उन्होंने बताया कि घटना की जांच अब अंतिम चरण में है. आरोपी को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. गौरतलब हो कि विगत 23 अक्टूबर को रेलवे पार्क कालोनी के परित्यक्त भवन में स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत के कुक शैलेश महतो का शव फंदे से लटकता (suicide in narkatiaganj) पाया गया था. तब मामले में रेल पुलिस ने पहले आत्महत्या का मामला दर्ज किया. किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया. बता दें कि स्टेशन अधीक्षक ने अपने तब बयान में बताया था कि घटना के दिन वे अपने रसोइये को तीन चार बार फोन किए थे. किंतु फोन रिसीव नहीं हो सका और उसी समय स्टेशन अधीक्षक ने घटना होने की जानकारी आरपीएफ और रेल पुलिस को दे दी थी.

यह भी पढ़ें: गया: कुएं से मिला लापता नाबालिग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में पदस्थ स्टेशन अधीक्षक के कुक हत्याकांड की परतें धीरे धीरे अब खुलती जा रही हैं. रेल पुलिस को मृतक के मोबाइल के सीडीआर से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि रेल पुलिस अब भी मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है. रेल डीएसपी पंकज कुमार (Rail DSP Pankaj Kumar) ने बताया कि एसएस कुक हत्याकांड मामले में अनुसंधान रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गयी है. लेकिन अब भी मामला जांच के घेरे में है. उन्होंने बताया कि स्टेशन अधीक्षक ने अपने बयान में खुलासा किया था कि घटना के दिन वे मोतिहारी में मेडिकल जांच कराने गये थे. लेकिन स्टेशन अधीक्षक का टावर लोकेशन बेतिया में ही था. जिसका उल्लेख अनुसंधान रिपोर्ट में कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हत्या की आशंका पर परिजनों ने महिला के शव को चिता से उठाकर कराया पोस्टमार्टम

रेल डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में खुलासा हुआ है कि घटना के कुछ दिन पहले मृतक की नाबालिग बेटी का गर्भपात कराया गया था. उसके साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली की तलाश की जा रही है. साथ ही जिस चिकित्सक ने गर्भपात कराया था, उसकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होगा. रेल डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया की हत्याकांड में तीन से चार लोगों के शामिल होने का अंदेशा है. कारणों का खुलासा होते ही गिरफ्तारी शुरू कर दी जाएगी. रेल डीएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त रस्सी को भी दो भागों में काटा गया था. किन्तु घटनास्थल से किसी भी प्रकार के हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है.

उन्होंने बताया कि घटना की जांच अब अंतिम चरण में है. आरोपी को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. गौरतलब हो कि विगत 23 अक्टूबर को रेलवे पार्क कालोनी के परित्यक्त भवन में स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत के कुक शैलेश महतो का शव फंदे से लटकता (suicide in narkatiaganj) पाया गया था. तब मामले में रेल पुलिस ने पहले आत्महत्या का मामला दर्ज किया. किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया. बता दें कि स्टेशन अधीक्षक ने अपने तब बयान में बताया था कि घटना के दिन वे अपने रसोइये को तीन चार बार फोन किए थे. किंतु फोन रिसीव नहीं हो सका और उसी समय स्टेशन अधीक्षक ने घटना होने की जानकारी आरपीएफ और रेल पुलिस को दे दी थी.

यह भी पढ़ें: गया: कुएं से मिला लापता नाबालिग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.