बेतिया: जिले के मझौलिया के बनकट चौक पर द बिग शॉप दुकान में बुधवार को भीषण चोरी हुई है. दुकान से चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान से कपड़ा, नगद सहित लगभग साढ़े चार लाख की चोरी की है. चोरी की इस घटना से व्यवसायियों में खौफ है. वहीं पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान से कीमती कपड़े और दुकान में रखे नगदी समेत लगभग साढ़े चार लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. दुकानदार का कहना है कि बुधवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का ताला टूटा पड़ा था. रैक से महंगी साड़ियां, लहंगा, महंगे जिंस गायब थे. गल्ले से नगदी की भी चोरी की गई है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बगल के खेत से कपड़ों के खाली डिब्बे बरामद किए है.
चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटनाएं पुलिसिया कार्य शैली पर सवाल उठा रही हैं. व्यवसायियों की मानें तो बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है.