बेतिया: बिहार एसटीएफ के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बेतिया एसपी को 188 लोगों की सूची उपलब्ध कराई है. इसमें से 12 लोग पश्चिम चंपारण के शामिल हैं. जो दिल्ली में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट क्षेत्र या संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहे हैं.
एसटीएफ एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया है कि उनको यह जानकारी खुफिया विभाग की ओर से मिली है. उन्होंने कहा कि एसपी उक्त लोगों को चिन्हित कर तुरंत उनकी कोरोना संबंधी जांच कराएं. साथ ही उनका इलाज कराकर इसकी सूचना एसटीएफ की विशेष सेल को मेल के जरिए दें. पत्र के मुताबिक इसमें से 12 लोग पश्चिम चंपारण के शामिल हैं. एसटीएफ ने सभी का नाम, पता सहित जानकारी बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को दी है.
बंगाल के मिले 5 मरीज
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जानकारी के मुताबिक राज्य के 38 में से 29 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंचा चुका है. जबकि पश्चिम चंपारण से 5 मरीज कोरोना के मिले हैं.