ETV Bharat / state

बेतिया: SSB ने 15 बोरी अवैध खाद के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - indo nepal border

बेतिया में एसएसबी जवानों ने अवैध खाद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 15 बोरी अवैध खाद की बरामदगी की है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:30 PM IST

बेतिया: इंडो-नेपाल सीमा पर दोनों देशों में कोरोना वायरस संकट के बीच खाद की तस्करी का अवैध कारोबार जोरों पर है. भारत से रोजाना बड़ी मात्रा में पड़ोसी देश नेपाल में खाद की तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर को 15 बोरी यूरिया खाद के साथ धर दबोचा है.

आरोपी से पूछताछ के बाद खाद का सीजर बनाकर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि भारत और नेपाल में रोटी-बेटी के संबंध होने के कारण तमाम भारतीय किसान भारत-नेपाल के बॉर्डर पर नेपाल की ओर खेती करते हैं. जिन्हें खेतों में खाद की आवश्यकता पड़ती है और वह भारत से नेपाल खाद ले जाते हैं.

bettiah
बरामद अवैध खाद

बड़ी मात्रा में खाद बरामद
जानकारी मुताबिक बार्डर के नजदीक गांवों में इन दिनों यूरिया और डीएपी की बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है. बॉर्डर से सटे गांव में बड़े-बड़े गोदाम बनाए गए हैं. जिसमें दिन-रात तस्कर माल पहुंचाते हैं और तड़के सुबह और देर रात को उसे बॉर्डर पार किया जाता है.

15 बोरी अवैध खाद बरामद
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सचिन तोमर ने बताया कि पिलर संख्या 415/26 के पास अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाई जा रही खाद की 15 बोरियां, साइकिल और बाइक पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि कुल सामान की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है. इस अवैध सामान के साथ एक नेपाली तस्कर को भी पकड़ा गया है. पूछताछ में तस्कर ने अपने आप को नेपाल के भलुअहिया निवासी अवनूल खान बताया है.

बेतिया: इंडो-नेपाल सीमा पर दोनों देशों में कोरोना वायरस संकट के बीच खाद की तस्करी का अवैध कारोबार जोरों पर है. भारत से रोजाना बड़ी मात्रा में पड़ोसी देश नेपाल में खाद की तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर को 15 बोरी यूरिया खाद के साथ धर दबोचा है.

आरोपी से पूछताछ के बाद खाद का सीजर बनाकर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि भारत और नेपाल में रोटी-बेटी के संबंध होने के कारण तमाम भारतीय किसान भारत-नेपाल के बॉर्डर पर नेपाल की ओर खेती करते हैं. जिन्हें खेतों में खाद की आवश्यकता पड़ती है और वह भारत से नेपाल खाद ले जाते हैं.

bettiah
बरामद अवैध खाद

बड़ी मात्रा में खाद बरामद
जानकारी मुताबिक बार्डर के नजदीक गांवों में इन दिनों यूरिया और डीएपी की बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है. बॉर्डर से सटे गांव में बड़े-बड़े गोदाम बनाए गए हैं. जिसमें दिन-रात तस्कर माल पहुंचाते हैं और तड़के सुबह और देर रात को उसे बॉर्डर पार किया जाता है.

15 बोरी अवैध खाद बरामद
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सचिन तोमर ने बताया कि पिलर संख्या 415/26 के पास अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाई जा रही खाद की 15 बोरियां, साइकिल और बाइक पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि कुल सामान की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है. इस अवैध सामान के साथ एक नेपाली तस्कर को भी पकड़ा गया है. पूछताछ में तस्कर ने अपने आप को नेपाल के भलुअहिया निवासी अवनूल खान बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.