ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले श्री राम सिंह, बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बगहा विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. बगहा से बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह को तकरीबन 33 हजार मतों से पटखनी दी है. जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम सिंह ने कहा कि बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:01 AM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा) :पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बगहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. पूरे जिले में एनडीए को 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जिसमें सबसे अधिक मतों से बगहा प्रत्याशी जीते हैं. इसके पूर्व भी इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को ही लोगों ने जीत का सेहरा पहनाया था. इस मर्तबा भी बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को तकरीबन 33000 मतों के बड़े अंतराल से हराया है.

जीत के बाद श्री राम सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बात

'जीत को लेकर पूर्व से ही थे आश्वस्त'
बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम सिंह ने जीत के बाद जनता को इतना भारी मतों से जिताने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि वो जीत को लेकर पूर्व से ही आश्वस्त थे क्योंकि बीजेपी ने एक कार्यकर्ता पर भरोसा किया था और लोगों ने भी इस फैसले पर विश्वास जताते हुए जीत का माला पहनाया है.

बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए लगा देंगे दम
बगहा से विजयी हुए श्रीराम सिंह ने कहा कि 70 वर्षों से इलाके में हो रहे बाढ़ त्रासदी के स्थायी समाधान को लेकर पहल करेंगे. साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था पर बल देंगे. और बगहा को राजस्व जिला बनवाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.

पश्चिम चंपारण(बगहा) :पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बगहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. पूरे जिले में एनडीए को 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जिसमें सबसे अधिक मतों से बगहा प्रत्याशी जीते हैं. इसके पूर्व भी इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को ही लोगों ने जीत का सेहरा पहनाया था. इस मर्तबा भी बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को तकरीबन 33000 मतों के बड़े अंतराल से हराया है.

जीत के बाद श्री राम सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बात

'जीत को लेकर पूर्व से ही थे आश्वस्त'
बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम सिंह ने जीत के बाद जनता को इतना भारी मतों से जिताने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि वो जीत को लेकर पूर्व से ही आश्वस्त थे क्योंकि बीजेपी ने एक कार्यकर्ता पर भरोसा किया था और लोगों ने भी इस फैसले पर विश्वास जताते हुए जीत का माला पहनाया है.

बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए लगा देंगे दम
बगहा से विजयी हुए श्रीराम सिंह ने कहा कि 70 वर्षों से इलाके में हो रहे बाढ़ त्रासदी के स्थायी समाधान को लेकर पहल करेंगे. साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था पर बल देंगे. और बगहा को राजस्व जिला बनवाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.