बेतिया: जिले में वाहन जांच के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा यातायात थाना के प्राअनि. शब्बीर अहमद खां, हवलदार भागीरथ प्रसाद, गृहरक्षक प्रभु यादव और महिला गृह रक्षक गुड़िया कुमारी को निलंबित कर दिया है. दोनों गृहरक्षकों को अगले आदेश तक कर्तव्य से वंचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः LIVE MURDER: जमीन विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार को कुछ वाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडे को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था. जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस महकमें में हड़कंप
बता दें कि नगर के छावनी चौक पर वाहन जांच के दौरान 100-100 के दो नोट रिश्वत लेते नौ सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडे को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था.
प्रथम दृष्टया मामले को सत्य पाते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.