बेतिया: लॉकडाउन में पुलिसकर्मी योद्धा बनकर सड़क पर ड्यूटी पर तैनात हैं. इस बीच पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने सभी चौक-चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पानी, ग्लूकोज और मास्क का वितरण किया.
पानी और ग्लूकोज का वितरण
निताशा गुड़िया ने बेतिया से लेकर लौरिया तक सभी चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओं के बीच पानी और ग्लूकोज वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि बेतिया एसपी निताशा गुड़िया की तरफ से पानी और ग्लूकोज का वितरण किया गया और हम लोगों का उत्साहवर्धन किया गया.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bet-sp-lockdown-pkg-7204108_27042020170737_2704f_02186_115.jpg)
लोगों से घर में रहने की अपील
पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम लोग ड्यूटी पर तैनात हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह सड़क पर बेवजह ना घूमें. वहीं, एसपी की इस पहल से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है. सभी पुलिसकर्मी इस महामारी में फिर नए उत्साह के साथ कोरोना से बचाव के लिए सड़क पर तैनात हैं.