पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के दूसरा सबसे बड़ा मेला शुरू हो गया है. जी हां, सोनपुर मेले के बाद बेतिया के फैंसी मेले को बिहार का दूसरा सबसे बड़ा मेला कहा जाता है. एक महीना तक चलने वाले इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर के जिलों से भी लोग पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें - Shardiya Navratri 2023 : पटनासिटी के सभी दुर्गा पंडाल के पट खुले, मारूफगंज में 1818 ई. से हो रही है दुर्गा पूजा
बेतिया में एक महीने तक चलता है मेला : एक महीने तक चलने वाले यह फैंसी मेला बेतिया के राजदेवड़ी में रहता है. इस मेला में मनोरंजन के साथ-साथ बड़े बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. एक महीने तक दिन रात यह मेला बेतिया का आकर्षण का केंद्र बना रहता है. बड़े-बड़े झूले और थियेटर लोगों को सहसा ही अपनी ओर आकर्षित करता है.
![मेला में थियेटर भी है.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/231023-bh-bet-bihar-big-mela-video-byte-photo-bh10058_23102023130506_2310f_1698046506_934.jpg)
फीता काटकर फैंसी मेले का उद्घाटन : रविवार देर शाम को इस फैंसी मेले का उद्घाटन किया गया. भाजपा के बेतिया सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, राजद एमएलसी सौरभ कुमार और नगर निगम की महापौर गरिमा देवी शिकारिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया.
![मेला में लगा झूला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/231023-bh-bet-bihar-big-mela-video-byte-photo-bh10058_23102023130506_2310f_1698046506_869.jpg)
'बेतिया राजा के समय से लगता है मेला' : भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि सोनपुर के बाद बेतिया में दूसरा बड़ा मेला लगता है. इसका इतिहास काफी पुराना है. तो वहीं बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि इस मेला को देखने लोग दूर दूर से आते हैं. बेतिया राजा के समय से ही यह मेला लगता आ रहा है. इस मेले की परंपरा रही है कि दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और मेले के साथ मां दुर्गा का भी आशीर्वाद लेते हैं.
![मेले का फीता काटकर किया गया उद्घाटन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/231023-bh-bet-bihar-big-mela-video-byte-photo-bh10058_23102023130506_2310f_1698046506_489.jpg)
''प्रत्येक वर्ष राजदेवड़ी में दशहरा फैंसी मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेले में आने वाले लोगों के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था भी यहां पर परिपूर्ण है.''- अभिनंदन श्रीवास्तव, मेले के आयोजनकर्ता
क्या बोलीं महापौर ? : वहीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी शिकारिया ने कहा कि ''इस दशहरा फैंसी मेला को लेकर नगर निगम प्रशासन के द्वारा भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी स्थानों पर डस्टबिन, साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव के लिए धुएं का समय समय पर छिड़काव किया गया है. बेतिया नगर निगम की जनता से अपील है कि इस मेले में स्वच्छता को बरकरार रखें.''