बेतिया: नरकटियागंज अनुमण्डलीय कार्यालय में एसडीएम साहिला हीर के नेतृत्व में बीईओ और प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. एसडीएम ने नरकटियागंज और लौरिया के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी समेत चिन्हित 7 मतदान केन्द्रों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए बूथों पर मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के दौरान मनवा परसी पंचायत अंतर्गत बखरी के प्राथमिक विद्यालय, मलदहिया पोखरिया के मदरसा रयातुल बनात, हरदीटेढ़ा पंचायत के नुनिया टोला स्थित प्रा. विद्यालय, नौतनवा स्थित मदरसा, नरकटियागंज के उच्च विद्यालय, शहर के नंदपुर स्थित प्रा. विद्यालय और लौरिया प्रखंड अंतर्गत तेलपुर स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया के मतदान केंद्रों पर मतदाता सुविधाओं को चर्चा की गई.
मतदान केंद्रों पर सभी कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश
इन मतदान केंद्रों पर सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर प्रवेश और निकास द्वार, और सेनेटाइजेशन को लेकर कई निर्देश दिए गए. साथ ही महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, शेड, बिजली,चापाकल, रिपेयरिंग और पेंटिंग समेत अन्य कार्यों को 1 सप्ताह में पूरा कर कार्य प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया गया.
कई विद्यालयों के एचएम रहे मौजूद
वहीं एसडीएम साहिला ने कहा कि एएमएफ में लापरवाही और कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में नरकटियागंज बीईओ कृष्णा कुमारी, लौरिया बीईओ उपेन्द्र पंडित समेत उक्त विद्यालयों के एचएम मौजूद रहे.