बेतिया: जिले के एसडीएम चंदन चौहान ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घंटों चिकित्सक कर्मियों से बातचीत की. साथ ही 100 वाले कोविड केयर अस्पताल बनाने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम चंदन चौहान ने आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई को लेकर अस्पताल कर्मियों को विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही डॉक्टरों के साथ मिलकर कोविड केयर में बेडों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की.
व्यवस्थाओं में सुधार पर हुई चर्चा
वहीं, अन्य व्यवस्थाओ में कैसे सुधार लाया जाया, इसको लेकर चिकित्सकों से चर्चा हुई. बता दें कि इस मौके पर डीसीएलआर अजय कुमार, बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी, ईओ रीता कुमारी, नगर प्रबंधक विनय रंजन के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
SDM ने दी जानकारी
वहीं, एसडीएम चंदन चौहान ने कहा कि 100 बेड की कोविड केयर अस्पताल बनाने की व्यवस्था की जांच की. साथ ही अन्य व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. ताकि जल्द ही सारी समस्याओं से निजात मिल जाए.