पश्चिमी चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एसडीएम और बीडीओ ने अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में कर्मियों और अन्य लोगों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलवाई.
युवा निर्वाचक सूची में दर्ज करवाएं अपना नाम- एसडीएम
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम साहिला हीर ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. जो व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वे निर्वाचक सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रखंड कर्मियों और अन्य लोगों को मतदाता दिवस को लेकर शपथ दिलवाई गई.
क्या है राट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य
राट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं के नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधाजनक बनाना और इसमें वृद्धि करना है. देश के मतदाताओं को समर्पित, इस विशेष दिन का उपयोग निर्वाचन प्रक्रिया में संसूचित सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है.