बेतिया: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब बिहारी कहलाना शर्म की बात हो गई है. सीएम नीतीश कुमार का प्रशासन से पकड़ खत्म हो गया है. बिहार में बासा के अधिकारियों को आईएएस अधिकारी बिहारी बोल अपमानित कर रहें हैं तो कभी सीनियर आईपीएस अधिकारी जूनियर आईपीएस अधिकारी को अपमानित कर रहे हैं.
बोले संजय जायसवाल- 'बिहारी कहलाना शर्म की बात': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि इस तरह का 1990 से 2005 तक लालू यादव के राज में होता था. बिहार के लोग डर से अपने आप को बिहारी नहीं कहते थे. आज भी वही स्थिति हो गई है. जब से नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिलाया है तबसे बिहार को फिर से शर्मसार होना पड़ रहा है.
"बिहार में दुखद स्थिति बन गई है. 1990 से 2005 तक पूरे हिंदुस्तान में बिहारी कहलाना शर्म की बात होती थी. वहीं स्थिति आज एक बार फिर से हो गई है. बिहार में बिहारी कहलाना अब शर्म की बात हो गई है. सीनियर आईपीएस के साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है, अनर्गल टिप्पणियां हो रही हैं, यह बताता है कि सीएम का प्रशासन से पकड़ समाप्त हो चुका है."- डॉ संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
पूरा मामला: बता दें कि बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर और आईजी होमगार्ड आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के बीच हो रहे विवाद को लेकर यह राजनीति हो रही है. बताया जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी हैं. इससे आहत होकर विकास वैभव ने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है. आईपीएस विकास वैभव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि मुझे आईजी होमगार्ड एवं फायर सर्विस का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था.तब से ही सभी दायित्वों के निर्वहन हेतू हरसंभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां सुन रहा हूं(recorded too)! परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है. हालांकि इस ट्वीट को विकास वैभव ने डिलीट कर दिया था.