ETV Bharat / state

बगहा: पुलिस सप्ताह के तहत रन फॉर पीस का आयोजन, पुलिसकर्मियों संग SP ने लगाई दौड़ - पुलिस सप्ताह

रन फॉर पीस से बिहार पुलिस सप्ताह का आगाज हुआ है. पुलिस जवान और आम नागरिक को शांति का सन्देश देने के लिये रन फॉर पीस का आयोजन किया गया है. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एसपी के साथ चार किमी तक की दौड़ लगाई.

रन फॉर पीस
रन फॉर पीस
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 11:32 AM IST

बगहा: एक सप्ताह तक चलने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस ने रन फॉर पीस का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक सद्भाव, एकता और शांति का संदेश देने के लिए एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ लगाई. एसपी ने बताया कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण, रन फॉर यूनिटी समेत खेलकूद और विभिन्न विद्यालयों में कई तरह का आयोजन पुलिस के माध्यम से करााय जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

एसपी ने लगाई 4 किमी की दौड़
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शास्त्रीनगर चौक तक पुलिसकर्मियों ने एसपी के साथ चार किमी तक की दौड़ लगाई. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत सामाजिक सद्भाव के लिए रन फॉर पीस का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने एनएच-727 पर दौड़ लगाकर एकता, सद्भाव और शांति का पैगाम दिया.

दौड़ लगाते हुए पुलिसकर्मी.
दौड़ लगाते हुए पुलिसकर्मी.

खेलो बिहार के तहत विद्यालयों में भी चल रहा कार्यक्रम
पुलिस सप्ताह अंतर्गत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक खेलो बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में खेल कूद जैसे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने विभिन्न सरकारी दफ्तरों में पौधरोपण का भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

बेहतर पुलिसिंग को मिलेगा बल
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि-
सामाजिक सद्भाव और एकता को बढ़ाने के लिए यह दौड़ लगाई गई है. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन एक सप्ताह तक होता रहेगा. इससे लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और बेहतर पुलिसिंग को बल मिलेगा. -किरण कुमार गोरख जाधव, पुलिस कप्तान

बगहा: एक सप्ताह तक चलने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस ने रन फॉर पीस का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक सद्भाव, एकता और शांति का संदेश देने के लिए एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ लगाई. एसपी ने बताया कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण, रन फॉर यूनिटी समेत खेलकूद और विभिन्न विद्यालयों में कई तरह का आयोजन पुलिस के माध्यम से करााय जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

एसपी ने लगाई 4 किमी की दौड़
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शास्त्रीनगर चौक तक पुलिसकर्मियों ने एसपी के साथ चार किमी तक की दौड़ लगाई. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत सामाजिक सद्भाव के लिए रन फॉर पीस का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने एनएच-727 पर दौड़ लगाकर एकता, सद्भाव और शांति का पैगाम दिया.

दौड़ लगाते हुए पुलिसकर्मी.
दौड़ लगाते हुए पुलिसकर्मी.

खेलो बिहार के तहत विद्यालयों में भी चल रहा कार्यक्रम
पुलिस सप्ताह अंतर्गत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक खेलो बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में खेल कूद जैसे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने विभिन्न सरकारी दफ्तरों में पौधरोपण का भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

बेहतर पुलिसिंग को मिलेगा बल
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि-
सामाजिक सद्भाव और एकता को बढ़ाने के लिए यह दौड़ लगाई गई है. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन एक सप्ताह तक होता रहेगा. इससे लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और बेहतर पुलिसिंग को बल मिलेगा. -किरण कुमार गोरख जाधव, पुलिस कप्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.