बेतिया: जिले बगहा नगर के डुमवालिया में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से करीब 9 लाख की लूट हो गई. लूट की घटना के बाद शहर में सनसनी का माहौल है. घटना के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हथियार दिखाकर की लूटपाट
फाइनेंसकर्मी प्रधान कार्यालय के नीचे आकर खड़ा हुआ तभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी आये और धक्का देकर उनको गिरा दिया, साथ हीं रकम से भरी बैग उनसे लेकर हथियार लहराते चलते बने. लोगों ने बताया कि घटना एसपी आवास से आधा किलोमीटर दूर पर हुई. लूटी गई रकम महिला समितियों से वसूली कर लायी गई थी.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4293454_bgfh.jpg)
खंगाले जा रहे CCTV
घटना के तुरंत बाद बगहा एसडीपीओ, एएसपी अभियान , थानाध्यक्ष , इंस्पेक्टर सहित पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंचकर लूट कांड की जांच पड़ताल करने में जुट गया. एसपी अभियान धर्मेंद्र झा ने पांडे मोटर से लेकर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. वहीं डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.