पश्चिम चंपारणः बगहा के चीनी मिल (Bagaha Sugar Mill) में गन्ना पेराई शुरू होते ही शहर में जाम की समस्या होने लगी है. मुजफ्फरपुर से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) और गोरखपुर को जोड़ने वाले एनएच 727 पर गन्ना लदे वाहनों के कारण घंटों जाम लग रहता है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में लागू करें पूर्ण शराबबंदी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'
जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर लोगों ने एसडीएम से गुहार लगाई थी. जिसके बाद एसडीएम ने सभी सम्बंधित थानों के थानेदारों और सीओ, बीडीओ समेत एसडीपीओ के साथ बैठक की. बैठक के बाद एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि जाम की समस्या को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि सुबह और शाम के पहले गन्ना लदे वाहनों की शहर के भीतर एंट्री नहीं होगी.
एसडीएम ने ये भी बताया कि एसबीआई बैंक से चीनी मिल तक के सड़क की चौड़ीकरण पर भी चर्चा की गई है. जल्द ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटा कर रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा. ताकि शहर में जाम ना लगने पाए और घण्टों जाम में गाड़ियां ना फंसे.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: सट्टा के अड्डे पर युवक को गोलियों से भूना, मौत के बाद बाकी साथी भी हुए फरार
बता दें कि 23 नवम्बर को इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री कैबिनेट का बैठक करने आने वाले हैं. जिसको लेकर पटना से सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी भी आएंगे और इसी रास्ते वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे. ऐसे में जाम की समस्या से निजात दिलाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहेगी. जिसको लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया है.