बगहा(पश्चिम चंपारण): बगहा के वीटीआर में सड़क हादसा (Road Accident In Bagaha) हो गया. वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर चमैनिया मोड़ के पास हुए भीषण एक्सीडेंट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी वीकेंड पर घूमने के लिए वाल्मीकिनगर जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढे़ं-दिल्ली से सुपौल जा रही यात्री बस गोपालगंज में पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
वीटीआर घुमने जा रहे थे सभी: सैर सपाटा करने वीटीआर जा रहे एक ही परिवार के पांच लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. दरअसल अनियंत्रित चार पहिया वाहन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में जा घुसी और पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी में बैठे एक महिला और एक बच्ची और तीन पुरुष समेत पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. घटना चमैनिया मोड़ के पास की है.
अक्सर होते रहता है एक्सीडेंट: इस मोड़ के पास अब तक कई लोग दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं. बताया जा रहा है कि बेतिया से एक परिवार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व घूमने निकला था. तभी जंगल के बीचों बीच हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों और नौरंगिया थाना पुलिस की सहायता से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर: अस्पताल में चिकित्सकों के देख रेख में उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी को बेतिया रेफर कर दिया गया है. अस्पताल के डॉक्टर केबीएन सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की हालत गंभीर थी. किसी का हड्डी टूटा था तो किसी को चोट ज्यादा थी, जिसके चलते बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP