ETV Bharat / state

बगहा: चोरी की गाड़ी पर RJD का झंडा लगा चल रहे कार्यकर्ता, आचार संहिता उल्लंघन मामले में गए जेल - बगहा लेटेस्ट न्यूज

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से आचार संहिता लागू किया गया. जिसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का जा रही है.

bagaha
बगहा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:02 PM IST

बगहा: जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी कार्यकर्ता हैदर अली अपने चारपहिया वाहन पर आरजेडी का झंडा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष का नेम प्लेट लगाए हुए थे. पुलिस ने बताया कि जब्त की हुई ब्रीजा वाहन भी चोरी की है.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन
बगहा के मस्तान टोला निवासी आरजेडी कार्यकर्ता हैदर अली को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और चोरी का वाहन रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यकर्ता अपने ब्रीजा वाहन पर आरजेडी का झंडा लगाए हुए थे. इसके साथ ही उस पर जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नेम प्लेट भी लगा हुआ था.

चोरी का वाहन होने की बात आ रही सामने
पुलिस ने आरजेडी का झंडा और नेम प्लेट देख कर अनुमंडल कार्यालय के पास वाहन को रोका और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उक्त कार्यकर्ता को पटखौली थाने पकड़कर लायी. जब वाहन के कागजातों का वेरिफिकेशन किया गया तो प्रथम दृष्टया वाहन चोरी की प्रतीत हुई. जिसके बाद पुलिस ने 556/20 कांड संख्या के तहत आरोपी के खिलाफ चोरी और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

अन्य आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि जिस वाहन से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. वह गाड़ी जांच के दौरान प्रथम दृष्टया चोरी की ज्ञात हो रही है. ऐसे में वाहन मालिक आरजेडी जिला उपाध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है और सम्भावना जताई जा रही है कि वाहन चोरी की खरीद फरोख्त में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

बगहा: जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी कार्यकर्ता हैदर अली अपने चारपहिया वाहन पर आरजेडी का झंडा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष का नेम प्लेट लगाए हुए थे. पुलिस ने बताया कि जब्त की हुई ब्रीजा वाहन भी चोरी की है.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन
बगहा के मस्तान टोला निवासी आरजेडी कार्यकर्ता हैदर अली को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और चोरी का वाहन रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यकर्ता अपने ब्रीजा वाहन पर आरजेडी का झंडा लगाए हुए थे. इसके साथ ही उस पर जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नेम प्लेट भी लगा हुआ था.

चोरी का वाहन होने की बात आ रही सामने
पुलिस ने आरजेडी का झंडा और नेम प्लेट देख कर अनुमंडल कार्यालय के पास वाहन को रोका और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उक्त कार्यकर्ता को पटखौली थाने पकड़कर लायी. जब वाहन के कागजातों का वेरिफिकेशन किया गया तो प्रथम दृष्टया वाहन चोरी की प्रतीत हुई. जिसके बाद पुलिस ने 556/20 कांड संख्या के तहत आरोपी के खिलाफ चोरी और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

अन्य आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि जिस वाहन से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. वह गाड़ी जांच के दौरान प्रथम दृष्टया चोरी की ज्ञात हो रही है. ऐसे में वाहन मालिक आरजेडी जिला उपाध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है और सम्भावना जताई जा रही है कि वाहन चोरी की खरीद फरोख्त में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.