ETV Bharat / state

बगहा: परेशान मछली पालक को मिली बड़ी राहत, पोखर से 2 मगरमच्छों का किया गया रेस्क्यू - बगहा में 2 मगरमच्छों का रेस्क्यू

बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकल निजी पोखरों में पहुंचे मगरमच्छों के आतंक से इलाके के किसान परेशान हैं. वहीं, गुरुवार को एक पोखरे से दो मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया.

मगरमच्छों का किया गया रेस्क्यू
मगरमच्छों का किया गया रेस्क्यू
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:12 PM IST

बगहा: जिले में एक मछली पालक के पोखरे से दो मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया. ये मगरमच्छ कई महीने से पोखरे के मछलियों को अपना निवाला बना रहे थे. जिससे मछली पालक का लाखों का नुकसान हुआ है. पोखर स्वामी का आरोप है कि वन विभाग को लगातार सूचित करने के बावजूद उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. लिहाजा खुद से एक्सपर्ट मछुआरों की मदद से मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बजट सत्र को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

मगरमच्छों ने लगाया लाखों का लगा चुना
पूर्व एडीएम महेंद्र भारती के मुताबिक मगरमच्छों का झुंड उनके पोखरा के कई क्विंटल मछलियों को अपना निवाला बना चुके हैं. लिहाजा उन्हें लाखों का चूना लगा है. उनका कहना है कि जिन पोखरों से दोनों मगरमच्छों को निकाला गया. उसमें से महज चार क्विन्टल ही मछली निकल पाया है, जबकि अन्य पोखरों से कई क्विन्टल मछलियां अभी तक बेची जा चुकी है. ऐसे में सिर्फ एक पोखरा से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि अन्य पोखरों में भी अभी मगरमच्छ हैं जिसके लिए एक्सपर्ट मछुआरों से तलाशी करवा रहे हैं.

bagaha
मगरमच्छों का किया गया रेस्क्यू

बार बार निकलते हैं मगरमच्छ
बता दें कि इलाके में आये दिन निजी पोखरों और आहर से मगरमच्छों के निकलने की घटनाएं घटती रहती हैं और किसान मगरमच्छों के आतंक से काफी परेशान रहते हैं. जिसकी वजह से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. हालांकि, पोखरा स्वामी की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पोखरे से बरामद दोनों मगरमच्छों को विभाग ने गण्डक नदी में छोड़ दिया है.

बगहा: जिले में एक मछली पालक के पोखरे से दो मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया. ये मगरमच्छ कई महीने से पोखरे के मछलियों को अपना निवाला बना रहे थे. जिससे मछली पालक का लाखों का नुकसान हुआ है. पोखर स्वामी का आरोप है कि वन विभाग को लगातार सूचित करने के बावजूद उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. लिहाजा खुद से एक्सपर्ट मछुआरों की मदद से मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बजट सत्र को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

मगरमच्छों ने लगाया लाखों का लगा चुना
पूर्व एडीएम महेंद्र भारती के मुताबिक मगरमच्छों का झुंड उनके पोखरा के कई क्विंटल मछलियों को अपना निवाला बना चुके हैं. लिहाजा उन्हें लाखों का चूना लगा है. उनका कहना है कि जिन पोखरों से दोनों मगरमच्छों को निकाला गया. उसमें से महज चार क्विन्टल ही मछली निकल पाया है, जबकि अन्य पोखरों से कई क्विन्टल मछलियां अभी तक बेची जा चुकी है. ऐसे में सिर्फ एक पोखरा से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि अन्य पोखरों में भी अभी मगरमच्छ हैं जिसके लिए एक्सपर्ट मछुआरों से तलाशी करवा रहे हैं.

bagaha
मगरमच्छों का किया गया रेस्क्यू

बार बार निकलते हैं मगरमच्छ
बता दें कि इलाके में आये दिन निजी पोखरों और आहर से मगरमच्छों के निकलने की घटनाएं घटती रहती हैं और किसान मगरमच्छों के आतंक से काफी परेशान रहते हैं. जिसकी वजह से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. हालांकि, पोखरा स्वामी की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पोखरे से बरामद दोनों मगरमच्छों को विभाग ने गण्डक नदी में छोड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.