बेतिया: जिले में रविवार की रात सभी थाना क्षेत्रों में एसपी विवेक कुमार के निर्देश पर स्पेशल अभियान चलाया गया. जिले के विभिन्न थानों ने रात भर अपने-अपने इलाकों में छापेमारी की. मामले में एसपी ने बताया कि हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे संगीन मामलों में कई फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 364 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा.
विशेष 'एस ड्राइव' अभियान के तहत हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 177 आरोपियों को जेल भेजा गया और 146 ने रिकॉल दी है. जबकि कुछ को थाना स्तर से बेल देकर मुक्त कर दिया गया. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक रात में इतने लोगों को गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि 2 फरवरी को एसपी के योगदान के 24 घंटे के अंदर विशेष एस ड्राइव अभियान चलाई थी. उस समय संगीन वारदातों में शामिल 126 फरार बदमाशों को पकड़ा गया था.
कार्रवाई में वारंटी भी धराए
बताया जा रहा है कि एस ड्राइव के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 10 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बेतिया में दो दशक बाद पुलिस की हनक दिखाई दी. पूरे जिले से एक रात में 364 गिरफ्तारी कर बेतिया पुलिस ने महकमे में हड़कंप मचा दिया है. बता दें कि एक साथ एक रात में इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी किसी भी जिले में नहीं हुई है.