ETV Bharat / state

Bettiah News : पालतू चिड़िया का शव लेकर थाने पहुंचा युवक, पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 3:36 PM IST

बेतिया में एक शख्स पालतू पक्षी टर्की का शव लेकर थाने पहुंचा. वह उसकी हत्या करने का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगा रहा था. उसका आरोप था कि पड़ोसियों के दरवाजे पर जाने के कारण उसे मार डाला गया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

Bettiah News
Bettiah News
चिड़िया की हत्या.

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक शख्स अपनी पालतू चिड़िया की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मझौलिया थाने पहुंचा था. उसके पास चिड़िया का शव भी था. युवक चिड़िया की हत्या का आरोप अपने ही पड़ोसियों पर लगा रहा था. युवक ने बताया कि वह नेपाल से चिड़िया लेकर अपने घर मझौलिया आया था. चिड़िया का शव लेकर थाने में न्याय की गुहार लगाते युवक को लोग अचरज भरी निगाहों से देख रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Watch Video: बगहा की जानकी विषैले सांपों पर आसानी से पा लेती है काबू, 12 फीट लंबे किंग कोबरा को दबोचा

"बर्ड एक्ट में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. चिड़िया के मालिक ने आवेदन दिया है. बर्ड एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. चिड़िया नेपाल की प्रजाति की बताई जा रही है. चिड़िया के मालिक ने पड़ोस में रहने वालों पर उसे मार डालने का आरोप लगाया है."- अभय कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष


क्या है मामला: मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मलाही टोला वार्ड नम्बर चार का है. अरविंद कुमार नामक युवक नेपाल से टर्की प्रजाति का चिड़िया लेकर आया था. अरविंद नेपाल से चिड़िया लेकर अपने घर मझौलिया आया था. उसे पाल पोसकर बड़ा किया था. अरविंद के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी टर्की को मार डाला. उसने बताया कि उसकी टर्की आरोपियों के दरवाजे पर गयी थी, जिसके बाद उनलोगों ने मार डाला.

आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांगः चिड़िया की कथित हत्या से दुखी अरविंद कुमार उसका शव लेकर थाने पहुंचा. उसने गांव के रामेश्वर सहनी और अर्जुन सहनी पर चिड़िया को मार डालने का आरोप लगाया. वह लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहा था. पुलिस ने उसे चिड़िया मारने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

चिड़िया की हत्या.

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक शख्स अपनी पालतू चिड़िया की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मझौलिया थाने पहुंचा था. उसके पास चिड़िया का शव भी था. युवक चिड़िया की हत्या का आरोप अपने ही पड़ोसियों पर लगा रहा था. युवक ने बताया कि वह नेपाल से चिड़िया लेकर अपने घर मझौलिया आया था. चिड़िया का शव लेकर थाने में न्याय की गुहार लगाते युवक को लोग अचरज भरी निगाहों से देख रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Watch Video: बगहा की जानकी विषैले सांपों पर आसानी से पा लेती है काबू, 12 फीट लंबे किंग कोबरा को दबोचा

"बर्ड एक्ट में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. चिड़िया के मालिक ने आवेदन दिया है. बर्ड एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. चिड़िया नेपाल की प्रजाति की बताई जा रही है. चिड़िया के मालिक ने पड़ोस में रहने वालों पर उसे मार डालने का आरोप लगाया है."- अभय कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष


क्या है मामला: मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मलाही टोला वार्ड नम्बर चार का है. अरविंद कुमार नामक युवक नेपाल से टर्की प्रजाति का चिड़िया लेकर आया था. अरविंद नेपाल से चिड़िया लेकर अपने घर मझौलिया आया था. उसे पाल पोसकर बड़ा किया था. अरविंद के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी टर्की को मार डाला. उसने बताया कि उसकी टर्की आरोपियों के दरवाजे पर गयी थी, जिसके बाद उनलोगों ने मार डाला.

आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांगः चिड़िया की कथित हत्या से दुखी अरविंद कुमार उसका शव लेकर थाने पहुंचा. उसने गांव के रामेश्वर सहनी और अर्जुन सहनी पर चिड़िया को मार डालने का आरोप लगाया. वह लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहा था. पुलिस ने उसे चिड़िया मारने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.