बेतिया(नरकटियागंज): जिले में बारिश होते ही नरकटियागंज नगर परिषद के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं बारिश होने के बाद नालियों का पानी स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर जाता है. जिसके कारण अधिकांश लोग परेशान हो जाते हैं.
लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, इस तरह की स्थिति से यह बात उभरकर सामने आती है कि नगर परिषद के विकास के दावे पूरी तरह खोखला साबित हो रहे है. विकास के नाम पर महज सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. वहीं बारिश होने के बाद कचहरी रोड, उप सभापति का मकान सहित अन्य क्षेत्रों के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हो रहे है.
महज चंद घन्टो की बारिश से नगर अस्त व्यस्त हो चुका है. शहर का कई हिस्सा जलमग्न हो गया है. कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. जल जमाव, किचड़ और गड्ढ़े के कारण सड़क पर भी चलना मुश्किल हो गया है. कई क्वार्टर में बरसात का पानी घुसा गया है.
'बंदरबाट में लगी है नगर परिषद'
स्थानीय लोगों की माने तो नगर परिषद केवल झूठा विकाश का दावा करती है, जबकि बिना मानसून के हल्की बरसात में भी सड़कों की स्थिति तालाब जैसी हो जाती है. ऐसे में देखा जाए तो नगर परिषद केवल बंदरबाट में लगी है. नगर परिषद केवल कागजी खानापूर्ति में व्यस्त है.