पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बचपन जिंदगी का सबसे खूबसूरत होता है और बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है. लेकिन गरीबी और लाचारी कुछ बच्चों से उनकी यह खुशी छीन लेती है. आज बाल मजदूरी भारत में एक अभिशाप बन गया है. जिन हाथों में किताब और खिलौने होने चाहिए वे मजदूरी करने को मजबूर हैं. ताजा मामला बेतिया (Bettiah) का है. जहां नरकटियागंज स्टेशन परिसर से पंजाब ले जाये जा रहे 5 बाल मजदूरों को (Child Laborers Free In Narkatiyaganj ) चाइल्ड लाइन ने रेल पुलिस के सहयोग से मुक्त कराया है.
इसे भी पढ़ें : बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ा रही रेलवे, मजदूरी में लगाए गए बाल मजदूर
जानकारी के मुताबिक मुक्त कराये गये सभी सभी बाल मजदूर बगहा जिले के बथवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रेल पुलिस के साथ बाल मजदूरों को पंजाब ले जाने वाले ठेकेदार की तलाश भी की गयी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. सभी बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल गृह में भेज दिया गया है. साथ ही उनके परिजनों को सूचना भेज दी गयी है. परिजनों के आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. मुक्त करवाए गए बच्चों को सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया करवायी जाएगी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे अभियान में चाइल्ड लाइने के साथ रेल पुलिस भी शामिल रहे. चाइल्ड लाइन के सुनील कुमार ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन पर पांचों बाल मजदूर एक साथ दिखाई पड़े. रेल पुलिस के सहयोग से पांचों को रेल थाना लाया गया. पूछताछ में बाल मजदूरों ने खुलासा किया कि वे मजदूरी के लिए पंजाब ले जाये जा रहे थे. चाइल्ड लाइन ने बताया कि बिहार सरकार ने बाल मजदूरी पर कड़ा कानून बनाया है. फिर भी चंद रुपयों की खातिर गरीब बच्चों को यहां से बाहर फैक्ट्री में भेजकर उनसे बाल मजदूरी कराया जाता है. जानकारी मिलने पर हमने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें : छपरा: गुजरात में फंसे 25 बाल मजदूरों की हुई घर वापसी