बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड के मंगलहरी में पीडीएस दुकानदार की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने डीलर की घेराव कर जमकर विरोध कर डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि दिए जाने वाले खाद्यान में कटौती की जा रही है. नियमावली अनुसार खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है.
कोरोना महामारी के कारण जहां गरीब और मजदूर तपके के लोगों का कमर टूट चुका है. भुखमरी जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है. जिसको देखते हुए सरकार द्वारा राशन तो दी जा रही है. लेकिन पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से लाचार होकर ग्रामीण त्रस्त हो चुके है.
डीलर की घेराबंदी कर हंगामा
दुकानदार ने फ्री में दी जाने वाली राशन पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो या चार किलो दे रहा है और साथ ही घटतौली तय मूल्य से अधिक पैसे की वसूली कर रहा है. साथ ही दाल में भी 100 ग्राम की कटौति की जाती है. जिसके कारण परेशान लाभुकों ने डीलर की घेराबंदी कर जमकर हंगामा किया.
वहीं इस बारे में डीलर ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है. ग्राहकों की मर्जी से 2 किलो कम देता हूं, वहीं कुछ गांव के लोगों ने अतरिक्त राशन की मांग की जाती हैं, नहीं देने पर बेबुनियाद आरोप लगाए जाते है. वहीं लाभुकों का कहना है कि डीलर ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है.