पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में आज अजीब सा नजारा देखने को मिला. हुआ यूं कि टीपी वर्मा कॉलेज का एक छात्र अजय राम बेतिया पुलिस की अभिरक्षा में स्नातक का परीक्षा देने पहुंचा. यह देखते ही वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. एक हाथ में हथकड़ी तो दूसरे में कलम और एडमिट कार्ड देख वहां पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया.
जेल से परीक्षा देने पहुंचा अजय : बता दें कि बीए पार्ट वन की परीक्षा चल रही है. जहां रामनगर में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री महाविद्यालय में नरकटियागंज टीपी वर्मा कालेज के परीक्षा का सेंटर निर्धारित है. लिहाजा करीब 150 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. इसी बीच एक ऐसा परीक्षार्थी भी पहुंचा जिसके हाथों में हथकड़ी थी.
परिक्षा मजिस्ट्रेट ने क्या कहा? : मामले पर जानकारी देते हुए दंडाधिकारी अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि, ''परीक्षार्थी पर केस दर्ज है, जो जेल में बन्द था. लिहाजा उसका भविष्य खराब ना हो इसके मद्देनजर प्रशासनिक पहल पर और न्यायालय के आदेश पर उसे परीक्षा देने कि अनुमति प्रदान की गई थी. नतीजतन मजिस्ट्रेट व पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसे परीक्षा में शामिल कराया गया.''
किस मामले में हुआ है गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले शिकारपुर थाना क्षेत्र के पिपरा में मारपीट मामले में डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची थी. इसी बीच 112 की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी कांड में अजय राम भी आरोपी है जो अभी जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें :-
जेल में बंद हत्या के आरोपी ने IIT-JAM में हासिल किया 54वां स्थान