बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के मठ मंझरीया शिव मंदिर के पुजारी के साथ गौनाहा अंचलाधिकारी द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पुजारी का कहना है कि गौनाहा अंचलाधिकारी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.
यह भी पढ़ें- फंदे से लटकता मिला डाकपाल का शव, जांच में जुटी पुलिस
अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुजारी ने सोमवार कि रात सैरात की जमीन से पेड़ काटा था. इसकी शिकायत मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो मामला सत्य पाया गया. काटे गए पेड़ की लकड़ी भी बरामद की गई. जांच से बचने के लिए आरोपी मनगढ़ंत कहानी बना रहा है.
पुजारी विजय गिरी का कहना है कि उसे गौनाहा अंचलाधिकारी के गार्ड बुलाकर सीओ के पास ले गए. अंचलाधिकारी ने जांच के नाम पर बुरा-भला कहते हुए केस में फंसाने की धमकी दी. इस तरह के व्यवहार का विरोध करने पर सीओ के साथ आए गार्ड सीओ के आदेश पर मारने लगे.