बेतिया: बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों पर आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा. नरकटियागंज में कांग्रेस के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर एनडीए सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार किसानों का शोषण कर रही है.
केंद्र की सरकार जो अंग्रेजों के समय से एपीएमसी कानून बना था. उसे खत्म कर किसानों का शोषण और हक मारने का कार्य किया है. कांग्रेस की सरकारें हमेशा किसानों की हितैषी सरकार रही है. पंजाब में ऐसा कानून बनाया गया है. जिसमें कोई किसानों से समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर अनाज खरीदता है तो उसे 5 वर्षों तक जेल भेजने का प्रावधान है. हिमांशु कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस किसान सेल
कांग्रेस किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि सुशील मोदी विपक्ष में थे, तो किसानों की कर्ज माफी के लिए सरकार पर दबाव बना रहे थे. लेकिन जब सरकार में आये तो वादों से मुकर गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में सबसे ज्यादा भीड़ किसानों का था. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही ऋण माफीनामा के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य नियम लागू किया जाएगा.