पश्चिम चंपारण(वाल्मीकिनगर): जिले में एक डाक कर्मी की मौत हो गई. मामला धनहा थाना क्षेत्र का है. यहां उप डाक घर में डाक वितरक पद पर कार्यरत महिला कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय इशिता कुमारी के रूप में की गई है. इशिता की नियुक्ति 6 महीने पहले तौलहा उप डाक घर में हुई थी.
डाक वितरक की मौत
बताया जा रहा है कि इशिता कुमारी अपनी स्कूटी से क्षेत्र में डाक वितरण करती थी. इसी क्रम में बुधवार को वह डाक वितरण करके लौट रही थी. तभी देवीपुर मोड़ पर इशिता स्कूटी लेकर पेड़ से टकरा गई. स्कूटी उसके सिर पर गिर गया और उसे गंभीर रूप से चोट लग गई. इसके बाद मौके पर ही डाक वितरक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेः ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. धनहा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.