बेतिया: मोबाइल खरीदने (Crime in Bettiah) से पहले सावधान, आप अब हो जाइए. क्योंकि, यह जानना बेहद ही ज्यादा जरूरी है. कि कहीं आपने जो मोबाइल खरीदा है. वह चोरी का तो नहीं है. चाहे वह दुकान से खरीदे या डीलर से. जी हां, ऐसा ही एक मामला पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज से आया हैं. जहां, एक ग्राहक ने मोबाइल दुकान से मोबाइल की खरीदारी की. लेकिन, वह मोबाइल चोरी का निकला.
ये भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है. लेकिन, पूछताछ के बाद ग्राहक ने जो खुलासा किया. उसे, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. शिकारपुर पुलिस ने युवक से पूछताछ की. पूछताछ के बाद युवक ने जब मोबाइल का पेपर दिखाया तो पुलिस ने पेपर देखकर उसे छोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को भी उठाया. फिर, दुकानदार ने भी बताया कि उसने यह मोबाइल डीलर से खरीदा था. और उसने अपना सारा पेपर दिखाया.
दुकानदार को भी पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस अब डीलर की तलाश कर रही है. आखिर, में एक साल बाद चोरी का मोबाइल उसके पास आया कहां से. पुलिस इस मोबाइल चोरी के रैकेट में कुछ दुकानदारों को संदिग्ध मान रही है. पुलिस जांच में जुट गई है. चोरी का मोबाइल पुलिस ने इस्तेमाल करते नगर के प्रकाश नगर निवासी राहुल कुमार गुप्ता, बिनवलिया निवासी मनीष कुमार, गौनाहा थाना के गौनाहा निवासी मुन्ना आलम और बेलवा बहुअरी निवासी नरेन्द्र ठाकुर को पकड़ा था. हालांकि मोबाइल के कागजात दिखाने पर सभी को छोड़ दिया गया.
बता दें की 27 दिसंबर 2020 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने धुमनगर स्थित कुरियर सर्विस की दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें 36 मोबाइल, कंप्यूटर, जूता, जैकेट, जींस आदि शामिल थे. जिसके बाद, कुरियर सर्विस के एरिया मैनेजर बेतिया निवासी स्वर्ण सागर ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. इसे मामले में पुलिस ने चोरी के मोबाइल को जप्त किया है.
ये भी पढ़ें- लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ पटना में FIR, बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दर्ज करवाया मामला
ये भी पढ़ें- VIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP