बेतिया: जिले के शिकारपुर पुलिस और मझौलिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नरकटियागंज के पांडेय टोला से एक अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. हालांकि अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गया है. जबकि एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को हुआ था अपहरण
गिरफ्तार युवक की पहचान सोफवा गांव निवासी शिबू मियां के रूप में की गयी है. इस मामले में मझौलिया थाना के एएसआई सर्वेश कुमार ने बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण रविवार को हो गया था. लड़की के पिता ने मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया था.
लड़की को किया गया बरामद
एफआईआर में नरकटियागंज के मोहम्मद कैफ समेत अन्य को आरोपित किया गया था. लड़की की तलाश में सोमवार को शिकारपुर थाना पहुंचकर शिकारपुर पुलिस की मदद से पहले दिउलिया गांव में छापेमारी की गई. उसके बाद नगर के पांडेय टोला में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शाहीद अनवर ने बताया कि बरामद नाबालिग लड़की को मझौलिया पुलिस के हवाले किया जा रहा है. वहीं गिरफ्तार युवक को भी मझौलिया पुलिस को सौंप दिया गया है.