ETV Bharat / state

पुलिस संस्मरण दिवस: बोले बेतिया एसपी- शहीद पुलिसकर्मियों के शौर्य से कर्तव्यों की प्रेरणा ले पुलिसकर्मी - police memorial day

बिहार पुलिस के शहीद जवानों को याद करते हुए जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस को देश और समाज के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुती देने वाले पुलिसकर्मियों की ओर से स्थापित आदर्शों से प्रेरणा लेकर शौर्यपूर्ण भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.

पुलिस संस्मरण दिवस बेतिया
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 3:05 PM IST

पं.चंपारण: जिले के बेतिया पुलिस लाइन मैदान में पुलिस संस्मरण दिवस को लेकर जिला पुलिस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार पुलिस के शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर बेतिया डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, जिला पुलिस कप्तान जयंतकांत समेत कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

पुलिस संस्मरण दिवस
सलाम करते एसपी

शहीद पुलिसकर्मियों से लें कर्तव्य की प्रेरणा- एसपी
बिहार पुलिस के शहीद जवानों को याद करते हुए जिला पुलिस कप्तान जयंतकांत ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस को अपने प्राणों की आहुती देने वाले पुलिसकर्मियों की ओर से स्थापित आदर्शो से प्रेरणा लेकर शौर्यपूर्ण भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. उन्होंने बिहार में इस साल शहीद हुए 3 पुलिस इंस्पेक्टर और 4 जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

पुलिस लाइन मैदान में परेड करती महिला पुलिस
पुलिस लाइन मैदान में परेड करती महिला पुलिस

'देश और समाज के लिए शहादत सम्मान की बात'
एसपी जयंतकांत ने कहा कि अपने देश और समाज की सुरक्षा के लिए शहादत देना गौरव की बात है. पुलिसकर्मियों को अपने देश और समाज की रक्षा करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के अंदर पुलिस के बल पर ही एक सुरक्षित समाज और शांति-व्यवस्था कायम होती है. ऐसे में आमलोगों को भी पुलिस का सम्मान करना चाहिए.

पुलिस संस्मरण दिवस बेतिया

क्यों मनाया जाता है संस्मरण दिवस?
21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त कर रही थी. इस दौरान चीन की सेना ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. इस आक्रमण में भारत के 10 वीर जवान शहीद हो गए और तभी से देश के पुलिस संस्मरण दिवस मानाया जाने लगा.

जयंतकांत,एसपी
जयंतकांत,एसपी

पं.चंपारण: जिले के बेतिया पुलिस लाइन मैदान में पुलिस संस्मरण दिवस को लेकर जिला पुलिस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार पुलिस के शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर बेतिया डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, जिला पुलिस कप्तान जयंतकांत समेत कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

पुलिस संस्मरण दिवस
सलाम करते एसपी

शहीद पुलिसकर्मियों से लें कर्तव्य की प्रेरणा- एसपी
बिहार पुलिस के शहीद जवानों को याद करते हुए जिला पुलिस कप्तान जयंतकांत ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस को अपने प्राणों की आहुती देने वाले पुलिसकर्मियों की ओर से स्थापित आदर्शो से प्रेरणा लेकर शौर्यपूर्ण भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. उन्होंने बिहार में इस साल शहीद हुए 3 पुलिस इंस्पेक्टर और 4 जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

पुलिस लाइन मैदान में परेड करती महिला पुलिस
पुलिस लाइन मैदान में परेड करती महिला पुलिस

'देश और समाज के लिए शहादत सम्मान की बात'
एसपी जयंतकांत ने कहा कि अपने देश और समाज की सुरक्षा के लिए शहादत देना गौरव की बात है. पुलिसकर्मियों को अपने देश और समाज की रक्षा करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के अंदर पुलिस के बल पर ही एक सुरक्षित समाज और शांति-व्यवस्था कायम होती है. ऐसे में आमलोगों को भी पुलिस का सम्मान करना चाहिए.

पुलिस संस्मरण दिवस बेतिया

क्यों मनाया जाता है संस्मरण दिवस?
21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त कर रही थी. इस दौरान चीन की सेना ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. इस आक्रमण में भारत के 10 वीर जवान शहीद हो गए और तभी से देश के पुलिस संस्मरण दिवस मानाया जाने लगा.

जयंतकांत,एसपी
जयंतकांत,एसपी
Intro:एंकर----- बेतिया के पुलिस लाइन मैदान में 21अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर शहीद अफसरों व जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी और नमन किया गया। बेतिया डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, बेतिया एसपी जयंकांत सहित सभी अफसरों ने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित की, इस अवसर पर शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा स्थापित आदर्शो से प्रेरणा लेते हुए शौर्यपूर्ण भाव से कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी।






Body:एसपी जयंतकांत ने कहा कि अपने देश व समाज की सुरक्षा के लिए शहादत देना गौरव की बात है, पूरा समाज ऐसे शहीदों को सम्मान देता है, सबके हृदय में शहीदों के प्रति गहरी श्रद्धा होती है, हम पुलिस कर्मियों को अपने देश व समाज की रक्षा करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, इसमें सभी पुलिस बल का कर्तव्य व दायित्व अहम होता है, पुलिस के बदौलत ही देश में सुरक्षित समाज और शांति - व्यवस्था कायम होती है,ऐसे में हम सब को सुरक्षा के प्रति तत्पर रहना होगा।

बाइट- जयंतकांत, एसपी, बेतियाConclusion:पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर एएसपी अभियान शिव कुमार, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सहित सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.