बेतिया: जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के कड़े तेवर के बाद पुलिस हनक में आ गई है. किसी भी प्रकार के गलत धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस की चाबुक चलनी शुरू हो गई है. पिछले दो दिनों में पुलिस ने एस ड्राइव के तहत हत्या, अपहरण, लूट व अन्य संगीन मामलों के 58 फरार अभियुक्त व वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
102 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, सदर अनुमंडल बेतिया में 47 और नरकटियागंज अनुमंडल में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शराबी और शराब धंधेबाजों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. बैरिया में 102 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी तीन बाइक जब्त की गई है, जबकि मुफस्सिल, मनुआपुल, नवलपुर, सिरसिया, योगापट्टी, मैनाटांड़, मानपुर थाने की पुलिस ने भी बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है.
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस ने बिना हेलमेट और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से रिकॉर्ड वसूली की है. 2 दिनों में 2 लाख 26 हजार 500 रुपये की की वसूली हुई है. पुलिस के वाहन जांच अभियान के कारण आधे अधूरे कागजात वाले वाहन मालिकों में हड़कंप का माहौल है.
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और होगी तेज
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध धंधे को नहीं चलने दिया जाएगा. अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और तेज होगी.