बेतिया: गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम के तहत जीविका दीदी के बीच प्रखंड के 17 पंचायतों में 8348 पौधों का वितरण किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जीविका के प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि गौनाहा प्रखंड के 17 पंचायतों में कुल 8348 पौधों का वितरण किया गया है.
इन पौधों का हुआ वितरण
पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने यह भी बताया कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य है धरती को हरा-भरा रखना व प्रदूषण से धरती को मुक्त करना. उन्होंने बताया कि यह वीओ के इंचार्ज का दायित्व बनता है कि अपने समूह में किनको कितने पौधे देने हैं. वितरित किए गए पौधों में 1952 आम, 2159 जामुन, 4197 अमरूद और 40 कटहल के पौधे हैं. उन्होंने बताया कि 149 वीओ में से 136 वीओ को 70 से 80 पौधे का वितरण किए गए हैं.
17 पंचायतों में बांटे गए पौधे
पौधा वितरण कर रहे वीओ ने बताया कि प्रखंड के जमुनिया में 939, सिट्ठी में 640, बेलसंडी में 665, मेहनौल में 340, भितिहरवा में 683, माधोपुर में 207, बेलवा में120, लक्षनौता में 408, धनौजी में 450, बजडा में 446, मझरिया में 230, डारौल में 443, मटियरिया में 745, महुर्ई में 420, दोमाठ में 660, गौनाहा में 440 और रुपवालिया पंचायत में 571 पौधे का वितरण किया गया है.