बेतिया: नरकटियागंज में 'आपदा में अवसर' का मतलब ही बदल दिया गया है. यहां जुगाड़ से तैयार पुल पर लोगों को पार कराने के एवज में मनमाने तरीके से पैसे वसूले जाते हैं. दरअसल बारिश के बाद नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पुल बाढ़ की चपेट में आ गया. ऐसे में चंद स्थानीय लोगों ने वहां लोहे की चादर डालकर पैसे कमाने का तरीका ढूंढ निकाला. विकल्प नहीं होने के कारण राहगीर मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- बेतिया में ट्रैक्टर बनी नाव, ड्राइवर बना खेवैया, कैसे पार लगे ज़िंदगी की नैया
जुगाड़ का पुल, मजबूरी का सहारा
पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के हलतलबी नदी पर बना पुल बाढ़ के चपेट में आ गया. जिस वजह से लोगों के सामने आने-जाने की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों ने इस मौके का फायदा उठाया और जुगाड़ का पुल तैयार कर दिया.
लोहे की चादर, कमाई का जरिया
डायवर्जन के पास दो से तीन लोहे की चादर रख दी गई. जिससे होकर लोग गुजरते हैं. पैदल तो लोग जाते ही हैं. साइकिल, बाइक और ऑटो को भी धीरे-धीरे पार कराया जाता है. वैसे तो यह पहल काम की कही जा सकती है, लेकिन यहां लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनमाने तरीके से पैसे भी खूब वसूले जाते हैं.
नजराना दो, तभी उस पार...
डायवर्जन पर चादर की लोहे से गुजरने के लिए लोगों को नजराना देना पड़ता है. किसी को 10 तो किसी को 50 रुपए देने होते हैं. खास बात ये है कि कई लोगों को तो रोज 2 से 3 बार बाजार या दूसरे काम से जाना होता है. ऐसे मे जितनी बार उधर से गुजरना होगा, उतनी बार वो रकम चुकाना होगा.
'ये तो अब नियति बन गई है'
वहीं, यहां के ग्रामीण से लेकर इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर कहते हैं कि हर साल बाढ़ के समय यही स्थिति होती है. सरकार और जनप्रतिनिधियों को हमारी जरा भी फिक्र नहीं. कभी पानी में उतरकर जाना पड़ता है तो कभी जुगाड़ के पुल पर से जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है. ऐसा लगता है कि अब यही हमारी नियति बन गई है.
ये भी पढ़ें- देखें VIDEO: कैसे बीच नदी में डूब गयी पूरी नाव
दर्जनों गांवों के लिए परेशानी का सबब
आपको बताएं कि इस रास्ते से होकर नेपाल के साथ-साथ दर्जनों गांवों का सम्पर्क अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है. तमाम शिकायत के बाद भी बाढ़ के कारण पुलिया टूटने के बाद ये जुगाड़ लोगों को सहूलियत भरा लगता है.