ETV Bharat / state

बेतिया: कई वर्षों से जर्जर सड़क नहीं बनने से लोगों में नाराजगी - bad road condition

बेतिया नगर के गांधीनगर में कई वर्षों से सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं वार्ड पार्षद पति का सीधा आरोप है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

बेतिया में जर्जर सड़क
बेतिया में जर्जर सड़क
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:53 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के बेतिया नगर के वार्ड नंबर 31 गांधीनगर में कई वर्षों से सड़क जर्जर है. बरसात के मौसम में इन सड़कों पर घुटने भर पानी भर जाता है. जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इसके बावजूद भी इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित आवेदन वार्ड पार्षद को दिया, इसके बावजूद भी अब तक यह सड़क नहीं बन पाया.

सड़क निर्माण के नाम पर आश्वासन
सड़क की बदहाली की बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पूरा पानी से भर जाता है. इस सड़क से होते हुए बेतिया के कई बड़े स्कूल के बच्चे जाते हैं. कई बार बच्चे साइकिल लेकर इस सड़क पर गिर चुके हैं. जिसको लेकर सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन भी किया गया. लेकिन अभी तक इस सड़क के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं स्थानीय को आरोप है कि हमेशा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है कि इस साल सड़क बन जाएगा. लेकिन जब भी बरसात होता है तो यह पूरा मोहल्ला पानी से भर जाता है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

अधिकारी सुनने को नहीं तैयार
'मैंने कितनी बार खुद आवेदन लिखकर नगर परिषद को दिया है. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी इसकी सुध नहीं लेता. कितनी बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, कनीय अभियंता को आवेदन दिया गया है कि इस सड़क का निर्माण हो जाए. इसके बावजूद अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है. जिस कारण आज विवश होकर हमें सड़क पर उतरना पड़ा.'- अमरनाथ गुप्ता, वार्ड पार्षद पति

बता दें कि बेतिया नगर के वार्ड नंबर 31 में कई वर्षों से यह सड़क जर्जर है. कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. वार्ड पार्षद जो खुद नगर परिषद का एक सदस्य है. उसका सीधा आरोप है कि नगर परिषद के कनीय अभियंता कुछ भी नहीं सुनते. कितनी बार आवेदन देने के बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ. जिस कारण यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है.

पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के बेतिया नगर के वार्ड नंबर 31 गांधीनगर में कई वर्षों से सड़क जर्जर है. बरसात के मौसम में इन सड़कों पर घुटने भर पानी भर जाता है. जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इसके बावजूद भी इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित आवेदन वार्ड पार्षद को दिया, इसके बावजूद भी अब तक यह सड़क नहीं बन पाया.

सड़क निर्माण के नाम पर आश्वासन
सड़क की बदहाली की बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पूरा पानी से भर जाता है. इस सड़क से होते हुए बेतिया के कई बड़े स्कूल के बच्चे जाते हैं. कई बार बच्चे साइकिल लेकर इस सड़क पर गिर चुके हैं. जिसको लेकर सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन भी किया गया. लेकिन अभी तक इस सड़क के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं स्थानीय को आरोप है कि हमेशा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है कि इस साल सड़क बन जाएगा. लेकिन जब भी बरसात होता है तो यह पूरा मोहल्ला पानी से भर जाता है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

अधिकारी सुनने को नहीं तैयार
'मैंने कितनी बार खुद आवेदन लिखकर नगर परिषद को दिया है. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी इसकी सुध नहीं लेता. कितनी बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, कनीय अभियंता को आवेदन दिया गया है कि इस सड़क का निर्माण हो जाए. इसके बावजूद अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है. जिस कारण आज विवश होकर हमें सड़क पर उतरना पड़ा.'- अमरनाथ गुप्ता, वार्ड पार्षद पति

बता दें कि बेतिया नगर के वार्ड नंबर 31 में कई वर्षों से यह सड़क जर्जर है. कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. वार्ड पार्षद जो खुद नगर परिषद का एक सदस्य है. उसका सीधा आरोप है कि नगर परिषद के कनीय अभियंता कुछ भी नहीं सुनते. कितनी बार आवेदन देने के बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ. जिस कारण यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.