बेतिया: जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर गुदरीया पंचायत के आस पास के गांवों में विगत दो दिनों से बिजली बाधित है. बिजली बाधित होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव
नाराज ग्रामीणों का कहना हैं कि बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई है. इसके बावजूद भी अभी तक बिजली नहीं मिल रही है. बिजली विभाग और जेई मनमानी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली जल्द चालू नहीं हुई तो हम सभी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.