पश्चिमी चंपारण: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बगहा में गंडक नदी के किनारे साफ-सफाई अपने अंतिम चरण में है. इस छठ पूजा में सभी छठ घाटों के साज- सज्जा को लेकर नम्बर वन बनने की होड़ लगी है. कहीं छठ मइया की मूर्ति स्थापित हो रही तो कहीं अष्टयाम जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
कई जगहों पर विशेष तरीके के पंडाल भी बनाये जा रहे है. शहर के गोड़िया पट्टी में छठ घाट पर टावर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां की खासियत यह है कि इस छठ घाट पर पंडालों के बनाने व उसके साज- सज्जा की जिम्मेवारी विगत 15 वर्षों से यहां का मुस्लिम समुदाय निभाते आ रहे हैं. इनका मानना है कि इस बार भी दर्जनों छठ घाटों में गोड़िया पट्टी नम्बर एक पर रहेगा.
साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल
कमिटी के सदस्यों का कहना है कि टावर पंडाल यहां आकर्षण का केंद्र रहेगा. छठ घाट पर व्रतियों के सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. लोगों की सहूलियत के लिये यहीं तीन-तीन हैंडपम्प भी लगाए गए हैं. आवागमन को बिल्कुल सुविधाजनक बनाया गया है. वहीं पंडाल की सजावट कर रहे और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे मुस्लिम समुदाय का कहना है कि वो पिछले 15 सालों से छठ के दौरान घाटों की सजावट करते आ रहे हैं.