बेतिया: जिले में बीते रात से बारिश हो रही है. जिससे बेतिया में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों से लेकर मोहल्लो में 3 से 4 फीट पानी जम गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में पेशानी हो रही है.
बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी. शहर में जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के बाद जल जमाव हो जाता है. इसी सड़क से नेता लेकर अधिकारी भी गुजरते हैं. फिर भी जल निकासी को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
जल निकासी के समाधान की मांग
जिले में देर रात से बारिश हो रही है. लोग सुबह सो कर उठे तो शहर में बाढ़ जैसे हालात थे. इसी बीच शहर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का काफिला गुजरा. लोगों ने बताया कि नेता और अधिकारी गुजर जाते हैं, लेकिन कोई शहर की समस्या पर ध्यान नहीं देता है. लोगों ने सरकार से जल निकासी के स्थाई समाधान की मांग की.