ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: मृतक दया वर्मा के परिजनों से मिले पप्पू यादव, पैदल मार्च का किया ऐलान - jap president pappu yadav

पश्चिमी चंपारण के बेतिया में एक सप्ताह पूर्व मारे गये दया वर्मा के परिजनों से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद दी और न्याय दिलाने का भराेसा दिया.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:44 AM IST

पश्चिमी चंपारण: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बेतिया पहुंचकर दया वर्मा परिजनों से मिलकर उनका हर संभव मदद करने और उनके परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा और उनके बेटों से घटना की जानकारी ली. पप्पू यादव ने उन्हें तीन लाख की आर्थिक मदद की और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली.

एक सप्ताह पूर्व की गयी थी हत्या
बता दें कि सिरिसिया में दया वर्मा को एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में तीन नामजद अभियुक्त है. जिसमें से एक अभियुक्त वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक रिंकू सिंह का भी नाम है. पप्पू यादव ने डीआईजी ललन मोहन प्रसाद से बात की और मामले में पीड़िता को सात दिन में न्याय दिलाने की मांग की. पप्पू यादव ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो वाल्मीकिनगर से बेतिया तक पैदल मार्च करेंगे और पटना की सड़क को भी जाम करेंगे. सीएम और राज्यपाल से भी मिलेंगे और पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे.

मृतक दया वर्मा के बच्चों के साथ पप्पू यादव
मृतक दया वर्मा के बच्चों के साथ पप्पू यादव

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिले पप्पू यादव, सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप

जदयू विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान पप्पू यादव ने वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हत्या सत्ता के संरक्षण में हुई है. अभी तक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है. इसके लिए हम आंदोलन करेंगे. वाल्मीकिनगर से बेतिया तक और बेतिया से पटना तक आंदोलन किया जाएगा. पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे.

पश्चिमी चंपारण: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बेतिया पहुंचकर दया वर्मा परिजनों से मिलकर उनका हर संभव मदद करने और उनके परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा और उनके बेटों से घटना की जानकारी ली. पप्पू यादव ने उन्हें तीन लाख की आर्थिक मदद की और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली.

एक सप्ताह पूर्व की गयी थी हत्या
बता दें कि सिरिसिया में दया वर्मा को एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में तीन नामजद अभियुक्त है. जिसमें से एक अभियुक्त वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक रिंकू सिंह का भी नाम है. पप्पू यादव ने डीआईजी ललन मोहन प्रसाद से बात की और मामले में पीड़िता को सात दिन में न्याय दिलाने की मांग की. पप्पू यादव ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो वाल्मीकिनगर से बेतिया तक पैदल मार्च करेंगे और पटना की सड़क को भी जाम करेंगे. सीएम और राज्यपाल से भी मिलेंगे और पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे.

मृतक दया वर्मा के बच्चों के साथ पप्पू यादव
मृतक दया वर्मा के बच्चों के साथ पप्पू यादव

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिले पप्पू यादव, सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप

जदयू विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान पप्पू यादव ने वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हत्या सत्ता के संरक्षण में हुई है. अभी तक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है. इसके लिए हम आंदोलन करेंगे. वाल्मीकिनगर से बेतिया तक और बेतिया से पटना तक आंदोलन किया जाएगा. पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.