बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्लुआ के वार्ड नंबर चार में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर एक वर्षीय मासूम बच्चे की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई. इस घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है. मृत मासूम बच्चे की पहचान वार्ड नंबर चार निवासी प्रमोद यादव के एक वर्षीय पुत्र किशोर कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:भाई के साथ खेत में काम रहे युवक पर चली गोली, इलाज के दौरान मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव और भिरगुन यादव के बीच जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था. सोमवार देर शाम जमीन को लेकर फिर से विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रमोद यादव के एक वर्षीय पुत्र किशोर कुमार को उसके परिजनों से छीनकर जमीन पर पटक दिया और उसपर लाठी से वार कर दिया. इस घटना में मासूम की जान चली गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इधर सूचना मिलने के बाद नौथन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने नंदू यादव, भिरगुन यादव, रंजन कुमार सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. नौतन थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गई है.
ये भी पढ़ें:बिहटा में पेड़ से लटकते मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप