बगहा: बिहार में हीट वेव का कहर लगातार जारी है. गर्मी ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लू के कहर ने अब तक कइयों की जान ले ली है. बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अंचल में आए एक फरियादी की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फरियादी अंचलाधिकारी से मिलने के लिए हाथ में आवेदन लिए खड़ा था और अचानक गिर पड़ा. फिर उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें - Heat Wave in Bihar: बिहार में लगातार ऊपर चढ़ रहा है पारा, 24 घंटे में 29 जिलों में हीट वेव का कहर
"अंचल कार्यालय के गार्ड एक व्यक्ति को लेकर आए थे. उसकी मौत हो चुकी थी. अभी ऐसा लगाता है कि हीट वेब के कारण उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा"- पीएन गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी
जमीन पैमाइश कराने को आया थाः मृत फरियादी की पहचान बच्चा राम के रूप में हुई है. वह बैरागी सोनबरसा के बैराटी का रहनेवाला था. फरियादी जमीन पैमाईश के लिए आवेदन देने आया था. तभी वह अचानक गिर पड़ा. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी के अंगरक्षकों ने तत्काल फरियादी को महज 20 कदम दूर स्थित अर्बन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके मरने की पुष्टि कर दी. बता दें कि बच्चा राम जमीन पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय के चक्कर काट रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: अर्बन अस्पताल के चिकित्सा चिकित्सा पदाधिकारी पी एन गुप्ता ने आशंका जताई की हिट वेब के कारण उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद हीं मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा. अंचल कार्यालय द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. इधर घटना के बाद अंचल कार्यालय में अफरातफरी का आलम हो गया. बता दें कि दो दिन पूर्व भी पटखौली के मंझरिया में एक शख्स की लू लगने से मौत हो गयी थी.