बेतियाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम लगातार काटा जा रहा है. अब तक जिले में कुल में एक लाख 12 हजार विद्यार्थियों का स्कूल से नाम काट दिया गया है. शिक्षा विभाग के फरमान के बाद जिला के स्कूलों में शिक्षकों ने यह कदम उठाया है. लेकिन, ताजा घटनाक्रम में दुर्गा पूजा के मौके पर 16,17 और 18 अक्टूबर को जो बच्चे स्कूल नहीं आये थे उनका नाम भी काट दिया गया है.
नोटिस नहीं दिया गयाः जिले के सभी स्कूलों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं. दशहरा पूजा को लेकर किसी वजह से जो छात्र 16,17 और 18 अक्टूबर को स्कूल नहीं आये थे उनका नाम काट दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से किसी भी बच्चों को स्कूल प्रशासन के द्वारा नोटिस नहीं दिया गया था. मझौलिया के मोतीलाल राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 1627 बच्चों का नमांकन है. 9th से 12th तक क्लास चलता है. 26 शिक्षक कार्यरत है. फिजिकस के शिक्षक स्कूल में नहीं है.
मंथली परीक्षा चल रहीः विद्यालय से 335 छात्रों का नाम काट दिया गया है. पहले आदेश में जो 15 दिन तक छात्र छात्राएं नहीं आये थे उस समय 92 छात्र छात्राओं का नाम काटा गया था. दूसरे आदेश में 16,17 और 18 अक्टूबर जो छात्र नहीं आये थे उसमें 235 छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया गया है. वो भी बिना नोटिस दिए. बच्चों की मंथली परीक्षा चल रही है, जिससे छात्र काफी परेशान हैं.
ऐसा होगा री एडमिशनः स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शिबली ने बताया कि "सरकार के इस निर्देश से छात्रों की परेशानी तो बढ़ गई है. तीन दिन तक किसी के यहां इमरजेंसी हो सकती है. नाम काटने से पहले नोटिस भी देना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. स्कूल से 335 छात्रों का नाम काटा गया." उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर सबका नाम फिर से लिखा जायेगा. बच्चों का जो नाम काटा गया है उन्हें परीक्षा देने दिया जा रहा है ताकि उनका भविष्य खराब ना हो.