बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One Died In Road Accident In Bettiah) हो गई. बेतिया-मोतिहारी एनएच 727 नानोसती चौक के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को बचाने के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ में टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि कार में बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच भर्ती कराया. जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को पटना रेफर कर दिया. मृतक की पहचान बेतिया नगर थाना क्षेत्र के मित्रा चौक निवासी राकेश कुमार गुप्ता के 28 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई है. जोकि एक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक भी बताये जा रहे हैं और दोनों घायल उनके स्टॉफ बताए जा रहे हैं. जिनकी पहचान अरविंद कुमार शुक्ला और विजय कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों में मचा कोहराम: घटना की सूचना मिलने के बाद मझौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है और परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत